देश में 75 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने में सफलता

भारत ने 75 करोड़ लोगों का टीकाकरण करने में सफलता हासिल कर ली है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को देश में 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार करने पर खुशी जताई। उन्होंने यह जानकारी ट्विटर पर साझा किया है. इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है कि आज़ादी के 75वें वर्ष में देश ने 75 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार कर लिया है.
डब्ल्यूएचओ ने बेहतरीन तरीके से कोविड-19 टीकाकरण को बढ़ाने के लिए भारत को बधाई देते हुए कहा कि पहली 100 मिलियन टीकाकरण करने में 85 दिन लगे, लेकिन भारत 650 मिलियन से 750 मिलियन खुराक तक पहुंच गया. वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस उपलब्धि को हासिल करने में संयुक्त प्रयासों के लिए कोरोना योद्धाओं, राज्य सरकारों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है.