क्वारंटीन से पहले प्रवासी ग्राम सभा को देंगे शपथ पत्र
प्रवासियों को किया क्वारंटीन करने को लेकर बैठक
डोईवाला। दूसरे स्थानों से अपने घर लौट रहे प्रवासियों के लिए पंचायत घरों में क्वारंटीन किए जाने की व्यवस्था पंचायतों के स्तर से की जा रही है।
कालूवाला में वार्ड मेंबरों, महिला ग्राम संगठन की अध्यक्षा, सचिव आदि की उपस्थिति में बाहरी प्रदेशों से आने वाले ग्रामीणों को क्वॉरेंटाइन रखने की व्यवस्था बनाने के लिए ग्राम पंचायत की बैठक रखी गई। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास करते हुए कहा गया कि क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए जाने के लिए पंचायत में मौजूद सरकारी संपत्ति (पंचायत घर, विद्यालय, ग्राम संगठन भवन इत्यादि)का उपयोग किया जाएगा। अन्य प्रदेशों से आने वाले या प्रदेश के रेड जोन से आने वाले व्यक्तियों को घर में व्यवस्था होने पर होम क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा।
घर पर व्यवस्था ना होने पर पंचायत द्वारा चयनित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। वार्ड नंबर 4, 5, 8, 9 में आने वाले व्यक्तियों को पंचायत घर कालूवाला, प्राथमिक विद्यालय भंगलाना या जूनियर हाई स्कूल भंगलाना में रखा जाएगा। वार्ड नंबर 1, 2, 3, 6, 7 में आने वाले व्यक्तियों को ग्राम संगठन के भवन में रखा जाएगा। अधिक संख्या होने पर उनके लिए अलग व्यवस्था की जाएगी।
ग्राम प्रधान पंकज रावत ने कहा कि वार्ड मेंबर व ग्राम प्रधान द्वारा समय-समय पर निगरानी की जाएगी। आने वाले व्यक्तियों से शपथ पत्र लिया जाएगा कि वह क्वॉरेंटाइन रहने की नियम व शर्तों का पालन करेगा। नहीं तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे व्यक्तियों के साथ किसी भी ग्रामवासी या बाहरी व्यक्तियों द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर भी उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।