जरूरतमंदों के लिए पुलिस को दिए ऑक्सीमीटर और दवाईयां
कोरोनाकाल में लोगों की मददगार बनी संगीता चौहान
डोईवाला। पिछले लॉकडाउन से अब तक संगीता चौहान सैकड़ों लोगों की मदद कर चुकी हैं।
बृहस्पतिवार के दिन उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता समीर फरासी के सहयोग से 50 ऑक्सीमीटर और सौ कोरोना किट बांटी। कोरोना किट में जरूरी दवाइयां, हैंड सेनेटाइजर और मॉस्क दिया गया। उन्होंने यह मदद कोतवाली डोईवाला में जाकर खुद दी। उन्होंने कहा कि इस माहामारी में अपने सामर्थ के अनुसार प्रत्येक को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए। एक-दूसरे की मदद नहीं करने से लोगों में असुरक्षा का भाव पैदा हो सकता है। जो समाज के लिए ठीक नहीं है।
वहीं सभासद ईश्वर रौथाण ने मुस्लिम और हरिजन बस्ती में गरीब बच्चों को 300 पैकेट खाद्य सामाग्री बांटी। जिसमें बिस्कुट, ड्राई फुट और जुस बच्चों को दिया गया। इसमें इंडिगो एअर लाइंस ने भी सहयोग किया। मौके पर इंडिगो प्रबंधक विपिन शर्मा, रविंद्र चौहान, गौरव चौधरी, योगेंद्र वर्मा, नरेश पेटवाल, विक्की कुमार आदि उपस्थित रहे।