डोईवाला। रानीपोखरी हाट बाजार के पास पेयजल नलकूप का ट्रांसफार्मर चोरी होने से पेयजल नलकूप से पानी की आपूर्ति बाधित हुई।
ट्रांसफार्मर चोरी करने के साथ ही जनरेटर की केबल भी चोरी कर ली गई। जिससे ग्रामीणों में काफी रोष है। भाजपा नेता सुबोध जायसवाल ने कहा कि रानीपोखरी में पेयजल नलकूप का ट्रांसफार्मर चोरी किया गया।
जिससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई। जिसके बाद नया ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। ग्राम प्रधान सुधीर रतूडी ने कहा कि संबधित विभाग और ग्रामसभा की तरफ से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। और नया ट्रांसफार्मर भी लगवा दिया गया है।