डोईवाला। राज मंगल पुत्र गंगा दास निवासी वार्ड नंबर 7 शेरगढ़ माजरी ग्रांट डोईवाला द्वारा में एक प्रार्थना पत्र दिया।
जिसमें दिनांक 27 जून को 1. गुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय बगीचा सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 शेरगढ़ माजरी ग्रांट डोईवाला 2. जसविंदर कौर पत्नी गुरेद्र सिंह 3. कमलजीत सिंह पुत्र गुरेंद्र 4. गगनदीप फौजी पुत्र गुरेंद्रा 5. कमलजीत सिंह पुत्र हरी सिंह 6. मनदीप कौर पत्नी कमलदीप सिंह 7. गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह द्वारा राज मंगल के घर में घुसकर उनके व गंगा प्रसाद पुत्र रामनरेश, राजकुमार पुत्र गंगा प्रसाद, रेनू पुत्री गंगा प्रसाद, मीना कुमारी पुत्री गंगा प्रसाद, शिवानी पत्नी राज मंगल के साथ मारपीट करने व जानलेवा हमला करने और रेनू व मीना कुमारी के साथ अभद्र व्यवहार पर कपड़े फाड़ देने के संबंध में बताया गया ।
दाखिला तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 170/2020 धारा 147/307/354/452 ipc बनाम गगनदीप फौजी आदि पंजीकृत किया गया। विवेचक द्वारा उपरोक्त अभियोग मै नामजद अभियुक्त मै से 03 को गिरफ्तार किया ।
1. गुरेंद्र सिंह पुत्र स्वर्गीय बगीचा सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 शेरगढ़ माजरी ग्रांट उम्र 53 वर्ष
2. जसवंत कौर पत्नी गुरेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 शेरगढ़ माजरी ग्रांट 45 वर्ष
3. गुरप्रीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी उपरोक्त 19 वर्ष
आरोपियों को समय से न्यायालय मै पेश किया जाएगा