डोईवाला। रानीपोखरी थाना क्षेत्र में एक छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई।
सूचना पाकर रानीपोखरी पुलिस मौके पर पहुंची। और शव कब्जे में लिया। मृतक युवक की पहचान अमन (18) पुत्र स्वर्गीय श्री प्रभात सिंह निवासी भट्ट नगरी, रानीपोखरी के रूप में हुई।
पुलिस ने बताया गया कि मृतक भानियावाला में 12वीं का छात्र था। 12वीं के परिणाम में युवक फेल हो गया था। जिसके बाद से ही वह परेशान चल रहा था। दोपहर के समय छात्र द्वारा कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली गई।
परिजनों द्वारा आस-पड़ोस के लोगों की मदद से दरवाजा तोड़कर मृतक युवक को फंदे से नीचे उतारा तथा नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया।
पुलिस द्वारा मौके पर पंचायत नामा की कारवाई कर शव को मोर्चरी में रखवाया गया है।