रानीपोखरी: देह व्यापार में लिप्त सरगना सहित चार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने दो लड़कियों को भी छुड़वाया, आपत्तिजनक सामग्री बरामद
डोईवाला। रानीपोखरी पुलिस द्वारा अनैतिक देह व्यापार मे संलिप्त सरगना सहित 04 आरोपियों को अपराध मे प्रयोग वाहन इण्डिका UK08Y-7557 व आपत्ति जनक सामग्री के साथ किया गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो पीडित लडकियों को भी छुड़वाया है। थाना रानीपोखरी पुलिस को सूचना मिली कि एक वैश्यावृत्ति गिरोह काफी समय से देहरादून मे सक्रिय है जो बाहर से लडकियों को बुलाकर वैश्यावृत्ति करवाते है । सूचना पर सुरागरसी पतारसी करते हुए दिनांक 02.03.2020 को मुखबिर खास से सूचना मिली कि उक्त वैश्यावृत्ति गिरोह से सम्बन्धित एक वाहन इण्डिका UK08Y-7557 ऋषिकेश से देहरादून की ओर जा रहा है जिसमे गिरोह के लडके व लडकियां बैठे हुये है ।
सूचना पर थानाध्यक्ष रानीपोखरी द्वारा टीम गठित कर मौके पर रवाना की गई एवं जनपद मे नियुक्त ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल प्रभारी को घटना की सूचना दी गई । जिसके पश्चात थाना पुलिस टीम व ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल द्वारा उक्त वैश्यावृत्ति गिरोह को मनइच्छा देवी मन्दिर तिराहा नरेन्द्र नगर मार्ग से वैश्यावृत्ति का सरगना सतीश कुमार को उसके अन्य 03 साथी सहित घटना मे प्रयुक्त वाहन इण्डिका कार नं0 UK08Y-7557 चार मोबाईल फोन 4000/- नकद व आपत्तिजनक सामग्री के साथ धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम मे गिरफ्तार कर अभि0गणों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। ओर ग्वालियर म0प्र0 व मुबंई की रहने वाली दो पीडित लडकियों को अभि0गणों के कब्जे से छुडाकर उनके परिजनों के सुपुर्द किया गय़ा । अभियुक्तगणो को समय से माननीय न्यायलय पेश किया जा रहा है।
आरोपियों के अपराध करने का तरीका
वैश्यावृत्ति गिरोह का सरगना सतीश कुमार पूर्व मे थाना पटेलनगर जनपद देहरादून से उक्त अपराध जेल जा चुका है । अभि0गणों द्वारा ग्राहकों से इन्टरनेट के माध्यम से फोन पर वार्ता कर उनको व्हाटसअप मे फोटो उपलब्ध कराकर व कीमत तय कर ग्राहको द्वारा बताई गई जगह पर वैश्यावृत्ति हेतु लडकियां उपलब्ध कराई जाती थी ।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
1. थाना पटेलनगर- मु0अ0सं0 344/17 धारा 3/5/6/8 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम
2. थाना रानीपोखरी मु0अ0सं0-15/2020 धारा 3/4/5 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम
बरामद सामान
1.घटना मे प्रयुक्त वाहन इण्डिका UK08Y-7557
2. चार मोबाईल फोन
3.4000/- नकद व आपत्तिजनक सामग्री ।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम पता
1.सतीश कुमार पुत्र श्री श्याम लाल नि0 दीनदयाल रोडी बेलवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार हाल निवासी किरोयेदार मकान मालिक संजय निव0सालावाला हाथी बडकला थाना डालनवाला जनपद देहरादून उम्र 28
2.पवन शर्मा पुत्र अशोक शर्मा नि0हरिपुर कला आशाराम बापू आश्रम प्लैट नं0 202 थाना रायवाला देहरादून हाल मकान मालिक विजय जोशी कन्हैया विहार कारगी चौक थाना पटेलनगर देहरादून उम्र 23 वर्ष
3.कपिल पुत्र श्री रविन्द्र किशोर नि0चार बैद पाटीमार्ग बैद महाविघालय ऋषिकेश देहरादून उम्र 30 वर्ष
4.दीपक कुमार पुत्र मंगल सैन नि0नरेला 40 सेक्ट्रर ए-6 पाँकेट-4मकान नं0 179पुरानी दिल्ली हाल निवासी बंजारावाला थाना नेहरुकालोनी जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष