अपराधउत्तराखंडदेहरादून

एयरपोर्ट कर्मी की कार की टक्कर से एक पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत, दो स्कूटी सवार भी हुए घायल

डोईवाला। एक एयरपोर्ट कर्मी की कार की टक्कर से एक पैदल जा रहे व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दो स्कूटी सवार भी घायल हो गए।

पुलिस को सूचना मिली कि चौकी हर्रावाला से डोईवाला की तरफ़ क़रीब दो सौ मीटर पहले एक कार ने दो स्कूटी सवारों और एक पैदल चल रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी है।

सूचना पर चौकी प्रभारी हर्रावाला मय फोर्स के मौक़े पर पहुँचे तो पता चला कि कार संख्या UK07BD4020 जिसे हरकीरत सिंह पुत्र सुखविंदर सिंह निवासी EG-808/1 गोविंदगढ़ शर्मा मार्केट स्टेशन के पास जालंधर नगर पंजाब चला रहा था।

जो कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट में काम करता है।और वो काम समाप्ति के बाद वापस जा रहा था। जिसके द्वारा पैदल सवार जलालुद्दीन पुत्र आशिक़ अली निवासी ग्राम रऊरा थाना तेरामऊं जिला शाहजहाँपुर UP उम्र 24 वर्ष को टक्कर मारी गई।

टक्कर के पश्चात कार अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी तरफ़ गई। जहाँ पर दो स्कूटी सवार जो स्कूटी संख्या UP12BB 8792 एक्टिवा से देहरादून से डोईवाला की तरफ़ जा रहे थे।

जिसमें मोहम्मद फुरकान s/o गुलज़ार निवासी मुज़फ़्फ़रनगर उम्र 28 वर्ष व मोहम्मद सईद पुत्र सलामत अली निवासी मुज़फ़्फ़रनगर जहांगीर कॉलोनी सवार थे। जिन्हें कार ने टक्कर मारी। जिसके पश्चात दोनों स्कूटी सवार घायल हो गए।

और पैदल सवार जलालुद्दीन की कोरोनेशन अस्पताल में मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!