उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
Doiwala: करियर काउंसलिंग सेल द्वारा एनसीसी कैडेट्स के लिए योग सत्र का आयोजन

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग सेल द्वारा योग सत्र का आयोजन किया गया।
विकास नवानी( एजुकेशन मास्टर इन योगा, योगा एलाइंस यूएसए) द्वारा योगाभ्यास कराया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ सूर्य नमस्कार से किया गया,
उसके पश्चात प्राणायाम तथा अन्य प्रकार के योगासन करवाए गए लेफ्टिनेंट (डॉ) वल्लरी कुकरेती, राखी पंचोला ,पल्लवी मिश्रा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
योग सत्र कार्यक्रम में विकास नवानी द्वारा योगासन के महत्व , लाभ एवं अवसरों के बारे में बताया गया तथा योगा से संबंधित आजीविका अवसरों के बारे में भी जानकारी दी गई।