
डोईवाला। पत्नी से मारपीट और दहेज के लिए परेशान करने पर पुलिस ने एक पति को गिरफ्तार किया है।
बीते एक अप्रैल को दिनेश प्रसाद बिजल्वाण निवासी कुआंवाला अनुपम रेस्टोरेंट हरिद्वार रोड हर्रावाला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा था कि आरोपी पंकज उनियाल उनकी पुत्री प्रमिला के साथ मारपीट और दहेज के लिए परेशान करता है। वादी ने उनकी पुत्री प्रमिला द्वारा पंखे से लटककर आत्महत्या करने विषयक दाखिल किया था। तहरीर के आधार पर धारा 304बी आईपीसी में अभियोग पंजीकृत किया गया।
विवेचना के बाद गिरफ्तारी हेतु धारा 55 सीआरपीसी का नोटिस दिया गया। जिस आधार पर शनिवार को चौकी प्रभारी हर्रावाला उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह पुजारा, कां0 दीपक नेगी के द्वारा आरोपी पंकज उनियाल पुत्र शक्ति प्रसाद उनियाल निवासी कुआंवाला समीप स्वारी फॉर्म हाउस हर्रावाला डोईवाला को उसके घर से गिरफ्तार किया गया।