अपराधउत्तराखंडदेहरादून

(पढ़िए पूरी खबर) जोलीग्रांट में संदिग्ध हालात में फांसी पर लटकने से युवक की मौत

Listen to this article

डोईवाला। जौलीग्रांट में चोर पुलिया से सैनिक मोहल्ले जाने वाली रोड के पास स्थित दून मोटल्स में मोनू बिल्डिंग मैटीरियल सप्लायर के यहाँ एक युवक फांसी पर झूल गया।
सूचना पाकर पुलिस ने शव को नीचे उतारा। और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार आकाश उम्र 22 पुत्र गिरीश चंद निवासी बहाबलपुर थाना छिबरामऊ कन्नौज उत्तर प्रदेश दून  मोटल्स के अंदर सैटरिंग की देखरेख का कार्य करता था।
सुबह को युवक फांसी पर लटका हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यहाँ कभी रेस्टोरेंट हुआ करता था। लेकिन अब इस परिसर में सेंटरिंग का कार्य किया जाता है। ये जगह एयरपोर्ट रनवे और गेट से सटी हुई है। मृतक युवक के फ़ोन से सिम गायब बताया जा रहा है। वही उसका पर्स भी एक तरफ पड़ा हुआ मिला।

 

Related Articles

4 Comments

  1. Of course, your article is good enough, casino online but I thought it would be much better to see professional photos and videos together. There are articles and photos on these topics on my homepage, so please visit and share your opinions.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
error: Content is protected !!