उत्तराखंडस्वास्थ्य और शिक्षा
डाक विभाग के कर्मचारियों को जल्द लगाई जाए वैक्सीन

डोईवाला। डाक विभाग के कर्मचारियों कहा कहना है कि फ्रंट लाइन वर्कर की तरह उन्हे भी जल्द वैक्सीन लगाई जाए।
डाक विभाग की कर्मचारी आरती वर्मा ने डोईवाला प्रशासन को ज्ञापन देते हुए कहा कि डाक विभाग के कर्मचारियों को जल्द ही वैक्सीन लगाई जानी चाहिए। डोईवाला, भानियावाला, जौलीग्रांट, बड़ोंवाला और अन्य डाकघरों में जितनी भी कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्हे जल्द ही वैक्सीन लगाई जानी चाहिए।
कहा कि उन्हे डाक बांटने और अन्य विभागीय कार्यो के चलते संक्रमण का खतरा काफी बढ गया है। इसलिए उन्हें वैक्सीन लगाई जानी बेहद जरूरी है। एक दिन निर्धारित कर सभी कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जानी चाहिए।