
देहरादून। जौलीग्रांट एयरपोर्ट तिराहे पर एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई।
पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट तिराहे के पास से ध्यान सिंह रावत (64) पुत्र रूपचंद सिंह रावत निवासी 141, संत्वांण गांव, पंगरियाना, टिहरी गढवाल का शव बरामद किया गया है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। चौकी इंचार्ज महावीर सिंह रावत ने कहा कि ध्यान सिंह रावत टिहरी से किसी पार्सल को लेने के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट आया था। लेकिन पार्सल नहीं आने से वो एयरपोर्ट से वापस लौट गया। जिसके बाद उसका शव एयरपोर्ट तिराहे से बरामद किया गया। मंगलवार शाम 7-8 बजे तक उन्हे एयरपोर्ट पर देखा गया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भिजवा दिया है। कहा कि पीएम के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।