उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीति
रानीपोखरी पुल जाखन नदी के तेज बहाव में बहा

देहरादून। करीब पचास साल पुराने रानीपोखरी पुल का एक हिस्सा जाखन नदी में आई बाढ के पानी से ढह गया।
और अभी भी पुल के बाकि हिस्से के ढहने का खतरा बना हुआ है। सुबह लगभग 11 बजे के आसपास पुल का रानीपोखरी की तरफ का एक हिस्सा बाढ के तेज पानी के ढह गया। जिसमें दो तीन वाहन भी पुल के हिस्से के धंसने से उसमें गिर गए।
जिसमें कुछ लोग घायल हो गए। सूचना पाकर पुलिस फोर्स और आसपास के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंचे। पूर्व काबीना मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, और जिलाधिकारी डां0 आर राजेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल इस पुल पर यातायात पूरी तरह बंद कर दिया गया है।