

देहरादून। रानीपोखरी क्षेत्र से बह रही जाखन नदी पर बने पुल का दूसरा हिस्सा भी टुटकर नदी में बह गया।

जिससे पूरे पुल पर संकट मंडरा रहा है। सुबह 11 बजे के लगभग पुल का रानीपोखरी की तरफ का हिस्सा पानी में बह गया था। जिसके कुछ देर बाद पुल का जौलीगांट की तरफ वाला हिस्सा भी बाढ में बह गया।

धीरे धीरे पुल के सभी पिलर पानी के बहाव में बहते जा रहे हें। जिससे पुरे पुल पर संकट मंडरा रहा है। जिस तरह पानी का बहाव तेज हो रहा है। उससे पूरे पुल पर संकट मंडरा रहा है। फिलहाल लोगों की आवाजाही पूरी तरह इस पुल पर बंद कर दी गई है।

