देहरादून। पुलिस की सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने सौंग नदी से एक बहती हुई लाश को पांच किलोमीटर पैदल चलकर नदी से निकाला।
दोपहर दो बजे के लगभग नकरौंदा सौंग चार में एक लाश बहने की सूचना वन विभाग को मिली। वन विभाग ने मौके पर पहुंचकर सूचना हर्रावाला पुलिस चौकी को दी। जिसके बाद पुलिस द्वारा एसडीआरएफ जौलीग्रांट को सूचना दी गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने नदी में बहती हुई लाश को निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। नदी के साथ पैदल पांच किलोमीटर चलकर किसी तरह एसडीआरएफ द्वारा लाश को निकाला गया। फिलहाल लाश की शिनाख्त नहीं हो पाई है। एसडीआरएफ का कहना है कि लाश पांच से छह दिन पुरानी लग रही है।