उत्तराखंड

17 अप्रैल से शुरू हो रही बंदीरक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा, सेनानायक एसडीआरएफ ने किया ब्रीफ

देहरादून: मणिकांत मिश्रा, सेनानायक एसडीआरएफ द्वारा 17 अप्रैल 2023 से शुरू होने वाली बंदी रक्षक शारीरिक मापदण्ड/दक्षता परीक्षा में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया। भर्ती से सम्बन्धित सभी पहलुओं पर विस्तारपूर्वक ब्रीफ करने के साथ-साथ सभी को पूर्ण निष्ठा व निष्पक्षता से ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

शारीरिक दक्षता परीक्षा प्रातः 06:30 बजे आरम्भ होगी। भर्ती बोर्ड के सभी अधिकारियो/कर्मचारियो को बाद ब्रीफिंग जीरो परेड भी करायी गयी। सेनानायक द्वारा शारीरिक मापदण्ड/दक्षता परीक्षा में सम्मलित होने वाले समस्त अभ्यर्थियों को उनकी कुशल परीक्षा हेतु शुभकामनाएं देने के साथ-साथ उनकी सुविधा के लिए एस0डी0आर0एफ0 कन्ट्रोल रूम नम्बर 0135- 2410197 व 9456596190 को बतौर हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है, जिनमें अभ्यर्थी आवश्यक जानकारी व सहायता प्राप्त कर सकते है। साथ ही किसी भी जानकारी के लिए एसडीआरएफ के सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपतकालीन परिचालन केन्द्र पहुंचकर प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि का लिया जायजा, मानसून के दृष्टिगत दो माह तक 24 घण्टे अलर्ट मोड पर रहने के अधिकारियों को दिये निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!