उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में 14 राज्यो के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के समाधान पर की चर्चा

Listen to this article

देहरादून। यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, देहरादून में द्वितीय ऑनलाइन अंतर्विद्यालयी एम.यू.एन. (मॉडल यूनाइटेड नेशन) का आयोजन दिनांक 3 सितम्बर 2021 से 4 सितम्बर 2021 तक किया गया।

यह कार्यक्रम माइक्रोसॉफ्ट टीम पर आयोजित हुआ, जिसमें संपूर्ण भारत वर्ष के विभिन्न राज्यों में स्थित 14 विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में मेज़बान विद्यालय यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, उत्तराखंड सहित मेयो कॉलेज गर्ल्स स्कूल,राजस्थान, जोधामल पब्लिक स्कूल, जम्मू-कश्मीर, पाथवेज़ स्कूल, हरियाणा, मानव भारती स्कूल तथा सेलाकुई पब्लिक स्कूल, उत्तराखंड आदि ने प्रमुख रूप से भाग लिया।

इस सम्मेलन में विद्यार्थियों के चिंतन और चर्चा हेतु 7 विभिन्न समितियों का गठन किया गया था, जो इस प्रकार नामांकित थीं- लोकसभा, आई पी सी, इज़राइल पेलिस्तीन, ईकोसोक( इकॉनोमिक एंड सोशल काउंसिल), कोपस (स्पेस), यू एन एस सी तथा यू एन डब्ल्यू| इसके अंतर्गत कई राष्ट्रीय एवं अतंर्राष्ट्रीय मुद्दों को चर्चा का विषय बनाकर उनके समाधान पर विचार किया गया।

एमयूएन का उद्देश्य युवा मस्तिष्क को इन वैश्विक समस्याओं के बारे में चिंतन करने एवं समाधान के लिए प्रेरित करना था जो वर्तमान समय की आवश्यकता है।

इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल अश्विनी कुमार बक्शी (अति विशिष्ट सेना मेडल, सेना मेडल) थे तथा समापन सत्र मुख्य आतिथि डॉ. जितेन्द्र नाथ मिश्रा,पूर्व राजदूत(भारतीय विदेश सेवा) की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रथम दिवस उद्घाटन सत्र में एम.यू.एन. का संक्षिप्त परिचय व क्रियाविधि स्पष्ट की गई।

इस अवसर पर प्राचार्या दिव्या द्विवेदी ने विद्यार्थियों से आत्मनिरीक्षण, नवाचार, व्यक्तित्व विकास एवं विचार शक्ति के प्रभाव से वैश्विक समस्याओं के समाधान पर उचित दृष्टिकोण विकसित करने की सलाह दी| उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इस प्रकार की सहभागिता ही राष्ट्र निर्माण और विकास का मार्ग प्रशस्त कर विश्व शांति और सौहार्द की स्थापना हेतु सहायक है|

प्राचार्या द्विवेदी ने मुख्य अतिथि ए.के. बक्शी का आत्मिक अभिनन्दन करते हुए इस आयोजन में उनकी गरिमामयी उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त किया|

मुख्य अतिथि ए.के. बक्शी ने अपने वक्तव्य में सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए VUCA वर्ल्ड की वास्तविकताओं से अवगत कराया| उन्होंने विद्यार्थियों को सोशल मीडिया के सजग और रचनात्मक उपयोग की सलाह देते हुए वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सामाजिक और संवेदनात्मक विकास तथा नैतिक मूल्यों की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया|

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस प्राचार्या दिव्या द्विवेदी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित की| उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की भारतीय सनातन परंपरा का उल्लेख किया तथा राष्ट्रीय- अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर उद्दात दृष्टिकोण रखते हुए स्वार्थ पूरित व्यक्तित्व का परित्याग कर वैश्विक परिवार की भावना धारण करने का आह्वान किया|
कार्यक्रम के समापन दिवस के मुख्य अतिथि डॉ. जितेन्द्र नाथ ने सभी प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रयासों की सरहना की तथा कई वैश्विक मुद्दों से अवगत कराया|

उन्होंने अपने वक्तव्य में विशेष रूप से पड़ोसी देश चीन के अंतर्राष्ट्रीय व्यवहार की विस्तृत व्याख्या करते हुए भारत-चीन सीमा से जुड़े कई महत्वपूर्ण तथ्यों की भी जानकारी दी| डॉ. नाथ ने जिज्ञासु प्रतिभागियों की अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ी सभी शंकाओं का भी उपयुक्त समाधान किया|

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या द्विवेदी ने विभिन्न समितियों के श्रेष्ठ वक्ताओं के नामों की घोषणा की। जिनमें महारानी गायत्री देवी स्कूल, राजस्थान को सर्वश्रेष्ठ डेलिगेट घोषित किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!