
डोईवाला। पुलिस ने शराब पीकर हो-हल्ला मचा रहे कुल 8 लोगो का चालान काटा है।
एसएसआई मनमोहन सिंह नेगी ने कहा कि डोईवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब पीकर हल्ला मचा रहे 8 लोगों के चालान काटे हैं। ये लोग होटलों ढाबों आदि पर बैठकर शराब पी रहे थे। पुलिस को देखते ही ये लोग भागने लगे। लेकिन पुलिस ने इन लोगों को पकड़ लिया।
वहीं अवैध खनन में 01 लोडर सीज, यातायात उल्लंघन में 02 वाहन सीज, बिना सीट बेल्ट व बिना हेलमेट में 14 वाहनों का कोर्ट चालान काटा गया है।