उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

भानियावाला में भाजपाईयों ने पंडित दीनदयाल को यादकर चढाए श्रद्धा के फूल

Listen to this article

डोईवाला। भाजपाईयों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के निर्वाण दिवस को समर्पण दिवस के रूप में मनाया।

भानियावाला में उनके चित्र पर पुष्पांजलि और समर्पण राशि अर्पित की गई। कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज विश्व की

सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की  सोच थी कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की

योजना का लाभ मिल सके। उसी दिशा में भारतीय जनता पार्टी उनकी सोच को लेकर कार्य कर रही है। जिससे अंतिम

छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकारकी लोककल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। जिला महामंत्री राजेन्द्र

तड़ियाल ने कहा कि जो समर्पण राशि इस कार्यक्रम में एकत्रित हुई है, उसे जन कल्याण के लिए समर्पित किया

जाएगा। कार्य्रकम में जिला प्रभारी पुष्पा ध्यानी, सासंद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, नीलम नेगी, मनीष नैथानी,  रीता

नेगी, राममूर्ति, संतोषी बहुगुणा, वेदप्रकाश कंडवाल, नितिन बर्थवाल, सुरेश सैनी, सुंदर लोधी, आदेश पंवार, जेपी गैरोला,

विनय कंडवाल, मंगल रौथाण, कोमल देवी, दीपक कुमई, बीना सुयाल, कोमल देवी, हितेश नेगी आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!