पवनहंस कंपनी करेगी टिहरी, श्रीनगर व गौचर के लिए सेवाएं शुरू
Dehradun. पवन हंस कंपनी का हेलीकॉप्टर कल से जौलीग्रांट से नई टिहरी, श्रीनगर, गौचर के लिए उड़ान भरेगा।
‘उड़े देश का आम नागरिक’ के अंतर्गत पवन हंस कंपनी जौलीग्रांट से नई टिहरी और गौचर के लिए उड़ान भरेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा इस सेवा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किए जाने की संभावनाएं हैं।
कंपनी का हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट एयरपोर्ट से सुबह 9:40 बजे नई टिहरी के लिए उड़ान भरेगा। और 10:05 बजे टिहरी में लैंड होगा। नई टिहरी से 10:35 बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरकर 11 बजे श्रीनगर पहुंचेगा। श्रीनगर से 11:30 बजे यही हेलीकॉप्टर 11:50 पर गौचर पहुंचेगा।
गौचर से 12:20 पर उड़ान भरकर 12:40 बजे श्रीनगर, श्रीनगर से दोपहर 1:10 बजे उड़ान भरकर 1:35 नई टिहरी और नई टिहरी से 2:05 मिनट पर उड़ान भरकर यही हेलीकॉप्टर 2:30 बजे वापस जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों को लेकर लैंड करेगा। यह उड़ान सप्ताह में तीन बार सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी। एक स्थान से दूसरे स्थान तक का किराया 2903 रखा गया है।
एयरपोर्ट निदेशक देवेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि इस हेलीकॉप्टर परिचालन की शुरुआत से रिजनल कनेक्टिविटी को बढाया मिलेगा। और पर्यटन व तीर्थाटन के क्षेत्र में विशेष लाभ मिलेगा।