जौलीग्रांट से टिहरी, श्रीनगर से गोचर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा हुई शुरू
डोईवाला। पवन हंस कंपनी ने जौलीग्रांट से नई टिहरी, श्रीनगर व गोचर के लिए अपनी उड़ानें शुरू कर दी हैं।
उड़े देश का आम नागरिक के अंतर्गत यह हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप पुरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस सेवा को शुरू किया। पवन हंस कंपनी के हेलीकॉप्टर ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 5 हवाई यात्रियों को लेकर नई टिहरी के लिए 10:55 पर उड़ान भरी। नई टिहरी से हेलीकॉप्टर ने श्रीनगर व गौचर के लिए उड़ान भरी। यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को संचालित की जाएगी।
इस हेली सेवा को वाटर कैनन (पानी की बौछारों से) सलामी दी गई। एयरपोर्ट के फायर क्रू ने पानी की बौछारों से सलामी देकर इस हेली सेवा का स्वागत किया। एयरपोर्ट निदेशक देवेंद्र कुमार गौतम ने कहा कि उड़ान के शुरू होने से पर्वतीय क्षेत्रों के आमजन और और पर्यटकों को सुविधा मिलेगी। वाटर कैनन से हेलीकॉप्टर पर पानी की बौछारें की गई इस अवसर पर संयुक्त सचिव उषा बांधी संजय राजदान सीएमडी आदि उपस्थित रहे।