उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराजनीतिविदेश

जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के फेज-1 का कार्य हुआ पूरा

Listen to this article

डोईवाला। जौलीग्रांट एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के फेज-1 का कार्य पूरा कर लिया गया है।

टर्मिनल के फेज-1 के शुभारंभ के बाद फेज-2 का कार्य शुरू किया जाएगा। फेज-2 में पुराने टर्मिनल के स्थान पर नए टर्मिनल को बनाया जाएगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 354 करोड़ लागत से नए टर्मिनल को बनाया गया है। जिसमें पुराने टर्मिनल के मुकाबले काफी अधिक स्थान होगा। इसे हवाई पैसेंजरों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए बनाया गया है।

ऐसी संभावनाएं हैं कि इस टर्मिनल का शुभारंभ 15 अगस्त तक कर दिया जाएगा। और पीएम मोदी इस नए टर्मिनल का शुभारंभ कर सकते हैं। हांलाकि एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन इस बात की काफी चर्चाएं हैं कि प्रधानमंत्री मोदी इस नए टर्मिनल का शुभारंभ करने जौलीग्रांट आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री ‘गांववासी’ का निधन, सीएम धामी ने किया शोक प्रकट

Related Articles

Back to top button