
देहरादून। मुंबई से देहरादून पहुंचे एक एअर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी आ गई।
जिस कारण विमान पूरे दिन एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा। एअर इंडिया का विमान मुंबई से उड़कर सुबह ग्याराह बजे के लगभग देहरादून एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। लेकिन विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण विमान समय से वापस उड़ान नहीं भर पाया।
और पूरे दिन विमान एयरपोर्ट पर ही खड़ा रहा। एयरपोर्ट सुत्रों के अनुसार विमान की खामी को दुरूस्त कर विमान ने हवाई पैसेंजरों को लेकर शाम पांच बजे के लगभग अमृतसर को उड़ान भरी। एयरपोर्ट पर बाकि हवाई यातायात सामान्य रहा।