उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

उत्तराखंड संस्कृति की झलक लिए लोकार्पण के इंतजार में तैयार खड़ा है देहरादून एयरपोर्ट का भव्य टर्मिनल, जानिए नए टर्मिनल की खासियतें

एयरपोर्ट पर चार धामों के साथ उकेरी गई हैं उत्तराखंड की कलाकृति की तश्वीरें, अब आठ को लोकार्पण

Dehradun. देहरादून एयरपोर्ट का भव्य टर्मिनल लोकार्पण के इंतजार में तैयार खड़ा है।

सात या आठ अक्टूबर को इस नए टर्मिनल का लोकार्पण प्रधानमंत्री मोदी के हाथों किया जाना प्रस्तावित बताया जा रहा है। हांलाकि इस बारे में एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से कोई पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन टर्मिनल के लोकार्पण की तैयारियां एयरपोर्ट पर जोरों पर चल रही हैं। लगभग साढे चार सौ करोड़ की लागत से तैयार नए टर्मिनल में चार धामों के साथ ही उत्तराखंड की कलाकृति को भी उकेरा गया है।

नए टर्मिनल में आधुनिक सुख-सुविधाओं के साथ ही पहाड़ी की संस्कृति को भी दर्शाया गया है। टर्मिनल में घुसते ही तीन राजपुष्प ब्रह्मकमल की झलक लिए तीन बड़े स्तम्भ दिखाई देते हैं। इन्ही तीन स्तम्भों के सामने उत्तराखंड की कलाकृतियों को भी दर्शाया गया है।

नया टर्मिनल पहले टर्मिनल के मुकाबले दस गुना बढा है। पुराने टर्मिनल में पीक ऑवर में 150 पैसेंजर हैंडल करने की क्षमता थी। वहीं अब नए टर्मिनल में पीक ऑवर में 1800 पैसेंजरों को हैंडल किया जा सकेगा। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि पुराने टर्मिनल में 11 चैकिंग काउंटर थे। जबकि अब चैकिंग काउंटर 36 हो चुके हैं। नए टर्मिनल में लिफ्ट, चार एयरोब्रिज लगाए गए हैं। कहा कि जब नए टर्मिनल में कार्य शुरू हो जाएगा तब पुराने टर्मिनल की जगह एराइवल बनाया जाएगा। नए टर्मिनल को भव्यता के साथ ही उत्तराखंड की संस्कृति को ध्यान में रखकर बनाया गया है। जिसका आगामी आठ अक्टूबर को लोकार्पण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:  बहनों के त्यौहार में न हो दिक्कत, रक्षाबन्धन पर्व के दौरान यातायात व्यवस्था का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने एसएसपी स्वयं उतरे सडको पर

एयरपोर्ट पर 20 फ्लाइटों से जुड़ें हैं नौ शहर

डोईवाला। देहरादून एयरपोर्ट पर वर्तमान में कुल बीस फ्लाइटें आवाजाही कर रही हैं। जो नौ शहरों को देहरादून एयरपोर्ट से जोड़ती हैं। टिहरी, श्रीनगर, गोचर आदि स्थानों को हेली सेवाएं भी संचालित की जा रही हैं। वहीं कुछ और शहरों के लिए एयरपोट से उड़ानें शुरू होने की संभावनाएं जताई गई हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!