
देहरादून। केंद्रीय नागर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नए एयरपोर्ट टर्मिनल का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विस अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, सुनील गामा, नरेश बंसल आदि भी मोजूद रहे।
वहीं एयरपोर्ट की कवरेज गए स्थानीय पत्रकारों को न्यू टर्मिनल के मुख्य द्वार पर ही रोक दिया गया। जबकि कुछ चहेते मीडिया कर्मियों को कवरेज करने की अनुमति दी गई। स्थानीय एयरपोर्ट कर्मी बाहर ही खड़े रहे। वहीं टर्मिनल के सामने जो टेंट में बैठने की व्यवस्था नाकाफी थी। उसमें आधे से ज्यादा लोग खड़े रहे।
यहां तक कि डोईवाला तहसील प्रशासन की तरफ से गए लोगों को पास के बावजूद बाहर गेट पर ही रोक दिया गया। कुल मिलाकर नए टर्मिनल के उद्घाटन में अव्यवस्थाओं का बोलबाला रहा। ना तो मीडिया कर्मियों को कवरेज करने की इजाजत दी गई। और नहीं बैठने की कोई व्यवस्था सही की गई थी। सुरक्षा कर्मी, बार बार मीडिया कर्मियों के साथ धक्का मुक्की कर रहे थे।