Dehradun. ओमीक्रॉन का असर हवाई सेवा पर भी पड़ना शुरू हो गया है। जिस कारण देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या में कमी देखी जा रही है।
यही कारण है कि देहरादून एयरपोर्ट पर विभिन्न शहरों से आने वाली उड़ानों की संख्या में काफी कमी देखी जा रही है। देहरादून एयरपोर्ट पर वर्तमान में एअर इंडिया, स्पाइसजेट, इंडिगो आदि विमानन कंपनियों की फ्लाइट विभिन्न शहरों से आवाजही करती हैं। कोरोना के ओमीक्रॉन वेरियंट के कारण इन विमानन कंपनियों ने अपनी फ्लाइटों की संख्या में कटौती कर दी है।
जिससे देहरादून एयरपोर्ट पर हवाई पैसेंजरों की संख्या और फ्लाइटों की संख्या में कमी देखने को मिली है। पिछले वर्ष जनवरी माह में भी एयरपोर्ट पर हवाई यात्रियों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई थी।
मंगलवार के दिन सुबह सात बजे दिल्ली से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट एयरपोर्ट नहीं पहुंची। वहीं सुबह दस बजे के लगभग एयरपोर्ट आने वाली इंडिगो की अहमदाबाद वाली फ्लाइट को भी कैसिंल कर दिया गया। प्रयागराज से तीन बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट भी एयरपोर्ट नहीं पहुंची।
और शाम दिल्ली से एयरपोर्ट आने वाली गो एयरवेज की फ्लाइट को भी दिल्ली से ही कैंसिल कर दिया गया। मंगलवार को कम पैसेंजरों के कारण कुल 9 फ्लाइट रद्द की गई। एयरपोर्ट सुत्रों के अनुसार विमानन कंपनियों के पास जिस हवाई रूट पर पैसेंजर कम या नहीं होते हैं तो उस रूट की हवाई उड़ान को रद्द कर दिया जाता है। उधर एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा से फोन पर संपर्क नहीं हो सका।