उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर राजा मोहन रेड्डी पोंड्रा बने एयरपोर्ट सेल्फी विनर

Dehradun. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से हवाई सफर करने वाले पैसेंजर राजा मोहन रेड्डी को एयरपोर्ट सेल्फी विनर घोषित किया गया है।

इस कारण उनकी सेल्फी को एयरपोर्ट पर फ्लाइट डिस्प्ले सिस्टम व एयरपोर्ट पर लगी अन्य स्क्रीन पर चलाया जा रहा है। देहरादून एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा 17 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक एयरपोर्ट सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया था। जिसमें देहरादून एयरपोर्ट से हवाई सफर करते हुए यदि कोई भी हवाई यात्री एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग की बैकग्राउंड के साथ सेल्फी लेकर उसे एयरपोर्ट प्रशासन को भेजता तो एयरपोर्ट प्रशासन द्वारा चुनी गई सेल्फी को विनर सेल्फी चुना जाता।

प्रथम सप्ताह में इस प्रतियोगिता को 17 से 22 जनवरी तक आयोजित किया गया था। यह प्रतियोगिता देश के दो एयरपोर्ट अगरतला व देहरादून एयरपोर्ट पर आयोजित की जा रही है। हवाई यात्रियों को एयरपोर्ट की बैकग्राउंड के साथ सेल्फी लेकर 9410770416 पर भेजा गया था। जिसके बाद चुनी गई सेल्फी को एयरपोर्ट पर डिस्प्ले सिस्टम पर प्रदर्शित किया जा रहा है।

एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि एयरपोर्ट के प्रचार-प्रसार को देश के दो एयरपोर्ट अगरतला व देहरादून एयरपोर्ट पर सेल्फी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जिसमें राजा मोहन रेड्डी पोंड्रा बने एयरपोर्ट सेल्फी विनर घोषित किया गया है।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड पंचायत चुनाव : अधिसूचना जारी, दो चरणों में होगा मतदान, आचार संहिता प्रभावी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!