डोईवाला। पुलिस ने 55 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दूधली तिराहा डोईवाला से चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 43 पेटी ( 504 बोतल मैकडॉवेल ब्रांड ) व 12 पेटी ( 144 बोतल रॉयल स्टैग ब्रांड) अवैध अंग्रेजी शराब
मय वाहन TATA ACE (छोटा हाथी ) के साथ अवैध शराब परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम सुमित गुप्ता (24) पुत्र किशन निवासी सिंघल मंडी कुसुम विहार कोतवाली नगर बताया गया है।