उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
अब स्वयं सहायता समूह एयरपोर्ट पर बेच सकेंगे अपने उत्पाद


Dehradun. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा एयरपोर्ट पर एक नई मुहिम की शुरुआत की गई है।
जिसके तहत भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण द्वारा सभी हवाई अड्डों पर स्वयं सहायता समूहों को एयरपोर्ट पर जगह उपलब्ध करवाई जा रही है।
जिससे लघु उद्योग में निर्मित स्थानीय उत्पाद जैसे अचार, मुरब्बा, दाले, जूट बैग आदि की बिक्री की जा सकेगी। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर एयरपोर्ट निर्देशक प्रभाकर मिश्रा ने शुक्रवार से स्वयं सहायता समूह एसएचसी के द्वारा संचालित दुकान का शुभारंभ किया गया।
एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि देहरादून एयरपोर्ट पर स्वयं सहायता समूह के द्वारा जो दुकानें लगाई जा रही है। उससे स्वयं सहायता समूह के लोगों की आजीविका में बढ़ोतरी होगी और लघु उद्योगों को लाभ मिलेगा।

