भारी बारिश के कारण आसमान में ही घूमते दिखे विमान
Dehradun. बुधवार को हुई भारी बारिश के कारण दून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हुआ।
जिस कारण लगभग सभी शहरों से आने वाली फ्लाइटे को देहरादून पहुंचने में विलंब हुआ। और जो फ्लाइटें एयरपोर्ट पहुंची भी वो खराब मौसम के कारण आसमान में ही चक्कर लगाती रही। बुधवार की सुबह से ही जौलीग्रांट में धुंध जैसी स्थिति बनी हुई थी। उसके बाद पूरे दिन रूक-रूककर मूसलाधार बरसात होती रही। जिस कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ।
वहीं एयरपोर्ट पर उड़ानों पर भी इसका असर साफ देखने को मिला। जिस कारण देश के विभिन्न शहरों से देहरादून आने वाले हवाई पैसेंजरों और देहरादून से देश के दूसरे शहरों को उड़ान भरने वाले हवाई पैसेंजरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सुबह साढे ग्याराह बजे के लगभग मुंबई से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुई एअर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी के चलते बुधवार शाम तक वापस नहीं लौट सकी। और एयरपोर्ट पर ही खड़ी रही।
बंगलुरू, लखनऊ, अहमदाबाद और पंतनगर से आने वाली फ्लाइटों को भी खराब मौसम का सामना करना पड़ा। जिस कारण सभी फ्लाइटों को डिले या कैंसिल कर दिया गया। एयरपोर्ट सुत्रों के अनुसार मुसलाधार बारिश के कारण दून एयरपोर्ट पर हवाई यातायात प्रभावित हुआ।