उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ कल डोईवाला में बैठक करेंगे तिलकराज बेहड

Listen to this article

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष तिलकराज बेहड डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बुधवार को बैठक करेंगे।

पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि बुधवार को गन्ना समिति डोईवाला में शाम साढे चार बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष तिलक राज बेहड देहरादून दौरे के दौरान डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस जनों के साथ बैठक करेंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष गौरव सिंह ने बताया कि श्री तिलकराज बेहड दिनांक 25 अगस्त, 2021 को शाम 4:30 बजे बजे डोईवाला विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों के साथ बैठक करेंगे। गौरव सिंह ने बताया कि श्री तिलकराज बेहड विधानसभा2017 के विधायक प्रत्याशी, प्रदेश पदाधिकारी, ब्लाक अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी तथा जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पार्टी द्वारा आयोजित आगामी कार्यक्रमों तथा बूथ स्तर तक पार्टी संगठन की तैयारी पर चर्चा करेंगे। सह प्रभारी दीप्ति सिंह पांडे भी मौजूद रहेंगी।

 

ये भी पढ़ें:  प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान जरूरी: सीएम धामी

Related Articles

Back to top button