
डोईवाला। सिटी बस संचालकों और लच्छीवाला टोल बैरियर संचालकों के बीच मामला फिलहाल सुलझ गया है।
जिस कारण सिटी बस संचालकों ने फिलहाल अपना प्रस्तावित धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।
जोलीग्रांट-देहरादून के बीच 50 के लगभग सिटी बस दौड़ती हैं। बस संचालकों का आरोप है कि लच्छीवाला टोल बैरियर संचालकों से पूर्व में तय हुआ था कि एक बस प्रतिमाह 2100 रुपए टोल प्लाजा वालों को देगी। लेकिन अब टोल संचालक सिटी बस वालों से 4200 रुपए प्रतिमाह मांग रहे हैं।
जोलीग्रांट सिटी बस यूनियन सचिव अंकुर सैनी ने कहा कि पुलिस व संबंधित अधिकारियों की मध्यस्थता के बाद फिलहाल तय हुआ है कि उनसे 2100 रुपये महीना ही टोल लिया जाएगा। जिनके बाद फिलहाल धरना और बसों को टोल बैरियर पर खड़ा करने का कार्य कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। और जोलीग्रांट देहरादून के बीच सिटी बसें संचालित की जा रही है।