अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादून

जौलीग्रांट चौक के पास लोहे की रॉड से स्थानीय युवक पर जानलेवा हमला

Listen to this article

जानलेवा हमले में स्थानीय युवक की हालत गंभीर, जौलीग्रांट में भर्ती

Dehradun. जौलीग्रांट चौक पर तमंचे, लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से लैस करीब आधा दर्जन युवकों ने एक स्थानीय युवक के सिर पर रॉड मारकर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल युवक का जौलीग्रांट में ईलाज किया जा रहा है। हिमांशु गोसाई पुत्र राकेश मोहन गोसाई निवासी निकट शहीद द्वार अठुरवाला भनियावाला ने पुलिस को दी हुई तहरीर में कहा है कि मंगलवार को शाम करीब साढे तीन बजे वह और उसका भाई अंकुश गोसाई अपने दो अन्य दोस्तों ऋतिक व रोहित पुत्र सत्य प्रकाश निवासी जौलीग्रांट आए थे।

तभी ऋषिकेश से डोईवाला की तरफ आ रही एक स्कॉर्पियो कार जिसका नंबर यूके  07 बीएस 5714 आकर रुकी। और उसमें सवार 5-6 युवक अपने लाठी-डंडे में लोहे की रॉड लेकर बिना किसी कारण के हिमांशु व उसके भाई के साथ गाली-गलौज करने लगे।

उसके भाई अंकुश गोसाई ने जब इसका विरोध किया तो उन युवकों में से एक युवक ने अपनी जेब से तमंचा निकाल लिया। जिससे वह सभी घबरा गए। वहां आए युवकों ने हिमांशु व उसके भाई अंकुश गोसाई पर लोहे की रॉड से हमला करते हुए उसे नीचे गिरा दिया।

 

और उस पर लात-घुंसों और उन्हें की रॉड से वार करते रहे। जिसके कारण प्रार्थी का भाई गंभीर से घायल हो गया। उन युवकों में से एक ने अपना नाम आसिफ मलिक बताते हुए कहा कि यदि इसकी शिकायत पुलिस से की तो उसे जान से मार देंगे। कहा कि उसके भाई अंकुश गोसाई की हालत काफी गंभीर है।

जिसका जौलीग्रांट अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्हे और उनके परिवार को जान-माल का खतरा बना हुआ है। उन्होंने पुलिस से इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। उधर एसएसआई राज विक्रम पंवार ने कहा कि पुलिस ने संबधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों के हित में लिए गये महत्वपूर्ण निर्णय

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!