उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिराज्य

परिवहन विभाग के 28 कार्मिकों के तबादले

Dehradun. परिवहन आयुक्त ने आज विभाग की स्थानांतरण समिति की सस्तुति के आधार पर 28 कार्मिकों (वरिष्ठ सहायक) के तबादला आदेश जारी कर दिए हैं।

इसके अलावा दो कनिष्ठ सहायकों का भी तबादला किया गया है। इनमें से 16 कार्मिक सुगम से दुर्गम में भेजे गए हैं।

जबकि 10 कार्मिकों को दुर्गम से सुगम में लाया गया है। सुगम क्षेत्र में तैनात कार्मिक करीब 12 वर्ष से अधिक समय से एक ही स्थान पर डटे थे।

इसके विपरीत दुर्गम से सुगम में लाए गए कार्मिकों का एक ही स्थान पर सेवाकाल आठ वर्ष से अधिक का था। ये सभी कार्मिक वरिष्ठ सहायक पद पर हैं।

इसके अलावा दो कनिष्ठ कार्मिकों का तबादला भी किया गया है। परिवहन आयुक्त अरविंद सिंह ह्यांकी ने आज इस आशय के आदेश पारित किए।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी ने आमजन एवं विद्यार्थियों संग सुना “मन की बात” कार्यक्रम, कहा – देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!