उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

(SDM college doiwala) विद्यार्थियों ने जाने खाद्यान उत्पादन बढाने के तरीके

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत विश्व खाद्य दिवस मनाया गया।

जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डा० अंजली वर्मा ने स्वयंसेवियों को विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर भोजन की महत्ता, खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने के तरीकों,

भुखमरी से पीड़ित लोगों को भोजन देने, संयुक्त राष्ट्र द्वारा खाद्य एवं कृषि संगठन की स्थापना और कुपोषण से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी दी। डा० एसके कुड़ियाल ने स्वयंसेवियों को खाद्य सुरक्षा दिवस के इतिहास, मिड डे मील और आंगनवाड़ी केंद्रों द्वारा गर्भवती महिलाओं और कुपोषित बच्चों को पोषण युक्त खाद्यान्न की जानकारी दी।

उन्होने खाद्यान्न सुरक्षा के लिए कोल्ड स्टोरेज का महत्व भी बताया।  महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा० एसपी सती ने राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा समय समय पर इस तरह के आयोजन की प्रशंसा कर स्वयं सेवियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की।

इस अवसर पर डा० एमएस रावत, डा० आरएस रावत, डा० कंचनलता सिन्हा, डा० आशा रोंगोली, डा० नूरहसन, डा०अफरोज इकबाल, डा० रेखा नौटियाल, डा० प्रतिभा बलूनी, अर्चित गौतम, रोहन, गौरव भट्ट प्रियंका, प्रियांशी, आशीष आदि स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने किया चार हेली सेवाओं का शुभारंभ, पढ़िए खबर किन शहरों के लिए कितने में होगा सफर

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!