Dehradun. उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ देहरादून में आयोजित सम्मेलन में भाजपा कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों को दिल्ली वाले दल के रूप मे संबोधित करते हुए जमकर आक्रोश व्यक्त किया।
यूकेडी नेताओं ने कहा कि दिल्ली वाले दल उत्तराखंड के मुद्दों को हाशिए पर डालने का काम कर रहे हैं। उत्तराखंड क्रांति दल के मीडिया प्रभारी शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि
भर्ती घोटाले से लेकर अंकिता हत्याकांड, महिलाओं को 30% आरक्षण तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को 10% क्षैतिज आरक्षण को लेकर भाजपा सरकार ने गैर जिम्मेदारी वाला रवैया अपनाया है।
यूकेडी युवा प्रकोष्ठ के नेता अमित कुकरेती ने इस बात पर जोर दिया कि सबसे पहले उत्तराखंड के अस्तित्व की रक्षा के लिए एक अलग वैचारिक लड़ाई को तेज करना पड़ेगा।
युवा नेता लूसुन टोडरिया ने कहा कि आज लोगों को दोनों पार्टियों से बार बार छले जाने के बाद क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की अहमियत समझ में आने लगी है। यदि पहले ही सही नेतृत्व चुना होता तो आज उन्हें अधिकारों से वंचित नहीं होना पड़ता।
यूकेडी नेता पूरन सिंह कठैत ने इस बात पर जोर दिया कि जल्दी ही युवाओं के लिए वर्कशॉप आयोजित किए जाएंगे, जिसमें उत्तराखंड को बचाने के लिए क्षेत्रीय राजनीतिक दलों की भूमिका को नए सिरे से परिभाषित किया जाएगा।
यूकेडी प्रवक्ता अनुपम खत्री ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत रूप से किसी नेता से जुड़ाव अथवा अलगाव बनाने करने के बजाय पार्टी और पार्टी की विचारधारा से जुड़ना चाहिए।
सामाजिक कार्यकर्ता मोहन पंत ने सामाजिक क्षेत्र में जुड़े जन संगठनों को भी साथ में जोड़ने पर बल दिया।