अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

डोईवाला में आटा चक्की से रुपए चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

Listen to this article

डोईवाला। पुलिस ने एक आटा चक्की से रुपए चुराने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थाना डोईवाला पर दिनांक 29.अक्टूबर को अमरेश यादव पुत्र गणेश यादव निवासी-राजीवनगर डोईवाला द्वारा तहरीर देते हुए

कहा कि उनकी दुकान यादव आटा चक्की मे 27 अक्टूबर को अज्ञात चोर द्वारा 7000/- रू0 चुरा लिए गए।

जिस पर मु0अ0सं0 391/2022 धारा-380 भादवि बनाम- अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जिसके बाद 30 अक्टूबर को ग्राम कुडकावाला से आरोपी अब्दुल रहमान स्व0 मीर हसन को चोरी की गई कुल 3500/- रू0 व आधार कार्ड बरामद किया गया।

ये भी पढ़ें:  खालिस्तानी आतंकी अर्शडाला का सहयोगी हरिद्वार से गिरफ्तार, अपने गांव के व्यक्ति को दिलाई थी धमकी

Related Articles

Back to top button