उत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

“स्वतंत्रता सेनानियों” के गांवों को “नेताजी ग्राम” घोषित करने की मांग

चमोली। सुभाष चंद्र बोस नेता जी के नाम पर देश में स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों को नेता जी ग्राम घोषित करने की मांग की गई है।

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन जनपद चमोली ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र

मोदी व गृहमंत्री अमित शाह को पत्र प्रेषित कर आजदी के अमृत महोत्सव के दौरान देश भर में

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के नाम पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आजद हिन्द फौज के सैनिकों के

गांव को ” नेता जी ग्राम ” के रूप में घोषित कर उन्हें आदर्श ग्राम बनाया जाय।

पत्र में कहा गया है कि भारत को आजादी दिलाने में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी के

नेतृत्व में आजाद हिन्द फौज के सैनिकों ने महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया था।

जिसके बाद भारत सरकार द्वारा आजाद हिन्द फौज के सैनिकों को भारत का स्वतंत्रता संग्राम

सेनानी घोषित किया गया है।
आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर

देश के आजाद हिन्द फौज के सैनिकों के गांवों को “नेता जी ग्राम” घोषित किया जाय।

उत्तराखंड स्वतंत्रता सेनानी एवं उतराधिकारी संगठन जनपद चमोली के सलाहकार एडवोकेट

भुवन नौटियाल ने इस पत्र की पत्रलिपी प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी व भाजपा प्रदेश

अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को भेजते हुये कहा गया है कि नेता जी ग्राम के सर्वांगीण विकास एवं

आदर्श गांव बनाने के लिऐ केन्द्र, राज्य व जिला स्तर पर सरकारें कमेटी बनायें, जिससे आजाद

हिन्द फौज के सैनिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों को भी

प्रतिनिधित्व दिया जाय।

ललिता प्रसाद लखेड़ा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:  मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिव परिवहन को 175 बसों के खरीद के प्रस्ताव के निर्णय पर उचित स्तर पर वार्ता के लिए दिए निर्देश

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!