Dehradun. नकरौंदा में सीवरेज प्लांट को लेकर 22 वें दिन भी कांग्रेस और स्थानीय लोगों का प्रदर्शन जारी रहा।
रविवार को धरने पर बैठे नकरौंदा के पूर्व प्रधान बुद्धि देव सेमवाल और रोहित पांडे ने कहा कि रविवार को धरने का 22 वां दिन हो गया है। लेकिन स्थानीय लोगों की मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। कहा कि दुल्हनी नदी पेयजल की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है। हेड पंप के माध्यम से भी लोगों के घरों में पानी जाता है। सीवरेज प्लांट से हजारों की संख्या में हैंडपंप का पानी दूषित हो जाएगा। और लोग दूषित जल पीने को मजबूर होंगे।
उनकी मांग है कि इस प्लांट को दूर जंगल के बीच जगह पर शिफ्ट किया जाए। मौके पर कीर्ति खंडूरी, नीरू फरस्वान, बीना नेगी, मीरा, संगीता रावत, दिव्या नेगी, उषा सेमवाल, दीपा बिष्ट, लक्ष्मी रावत, सीता नेगी, संगीता बिष्ट, सरिता रावत आदि उपस्थित रहे।