अपराधउत्तर प्रदेशउत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
डेंगू का डंक: शहर-गली-मोहल्ले से दूर गांवों तक फैला, भय का माहौल


डोईवाला। डेंगू का डर अभी भी कम नहीं हुआ है। सामान्य बुखार आने पर भी लोगों को डेंगू का डर सता रहा है।

डेंगू के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका प्रशासन की तरफ से वार्डो में दवा का छिड़काव करवाया जा रहा है। वहीं फोगिंग मशीन से मच्छर मारने को धुंआ छोड़ा जा रहा है। डेंगू ने शहर क्या दूर गांवों तक को चपेट में ले लिया है। बच्चे भी इसकी चपेट में हैं। बुधवार के दिन नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच, छह और सात में नगर प्रशासन की टीम द्वारा फॉगिंग की गई।

और लोगों को जमा पानी के खतरों के बारे में बताकर जागरूक किया गया। समाजसेवी राकेश डोभाल और विनीत मनवाल ने वार्डो में जाकर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया। और फॉगिंग करवाने में मदद की। मौके पर सचिन, विनोद, शिवा, अरूण, सौरभ, संजय शर्मा, संजय बिज्लवाण आदि उपस्थित रहे।


azithromycin 250mg tablets azithromycin for tooth infection dosage azithromycin treatment for chlamydia