उत्तराखंडदेशदेहरादूनमौसमराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

डेंगू से महामारी जैसे हालात, सरकार के पास नहीं हैं सही आंकड़े

जांच के नाम पर मची है लूट, पैथोलॉजी लैब संचालक काट रहे चांदी

देहरादून। डेंगू ने शहर ही नहीं गांवों को भी चपेट में ले लिया है। ऐसा कोई क्षेत्र नहीं हैं जहां लोग डेंगू के डंक से बचे हुए हैं।

हर रोज अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की संख्या बढती जा रही है। सरकारी, प्राईवेट अस्पताल और क्लिनिक सभी फुल चल रहे हैं। मरीजों की संख्या अधिक होने से कुछ अस्पतालों ने तो मरीजों को भर्ती करने से ही मना कर दिया है। डेंगू से हर कोई डरा हुआ है। लेकिन डेंगू के मरीजों की सरकार और स्वास्थ विभाग के पास भी पूरी जानकारी नहीं है। प्राईवेट अस्पतालों और दूसरे प्राईवेट डॉक्टरों के यहां से जिन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही है। उनकी पूरी और सही जानकारी सरकार और स्वास्थ विभाग के पास नहीं है। डेंगू के सैकड़ों मरीज प्राईवेट डॉक्टरों की दवा खाकर ठीक हो चुके हैं। और काफी संख्या में मरीजों का ईलाज चल रहा है। लेकिन इसका डाटा किसी के भी पास नहीं है।

यानि डेंगू होने के बाद जब तक सरकार और स्वास्थ विभाग की मोहर उस मरीज पर नहीं लगती है। तब तक उसे डेंगू का मरीज नहीं माना जाता है। पैथोलॉजी लैब वाले बुखार के सभी मरीजों का टेस्ट करवाकर एक हजार रूपये से दो हजार रूपए तक वसूलकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। लेकिन स्वास्थ विभाग और सरकार आंखे मूंदे हुए है। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में हर रोज डेंगू के सैकड़ों मरीज आ रहे हैं। हजारों मरीजों का ईलाज किया जा चुका है। उधर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र डोईवाला में अब तक कुल 112 डेंगू के मामले पॉजीटिव पाए गए हैं। जिनमें 62 मरीजों को डोईवाला में भर्ती किया गया है। चार से पांच मरीजों को रैफर किया जा चुका है। जबकि 23 डेंगू के मरीज वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं। डेंगू को लेकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। डोईवाला चिकित्साधिक्षक डां0 केएस भंडारी ने कहा कि डेंगू को लेकर उनकी टीम अलर्ट है। ईलाज के साथ ही लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक किया जा रहा है। हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट के एमएस वाईएस बिष्ट ने कहा कि उनके यहां हर रोज डेंगू के काफी मरीज भर्ती हो रहे हैं। जिनका ईलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  श्री केदारनाथ धाम की यात्रा को सुगम एवं सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने के लिए श्रमिकों ने हैलीपैड केदारनाथ तक हटाई बर्फ

पैथोलॉजी लैब संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

डोईवाला। प्रमुख समाजसेवी भारत भूषण कौशल पेल्ले के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने सीएचसी डोईवाला के चिकत्साधिक्षक डां0 केएस भंडारी से मिलकर पैथोलॉजी लैब संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पेल्ले ने कहा कि पैथेलॉजी लैब संचालक डेंगू के नाम पर मरीजों को लूट रहे हैं। जांच के नाम पर मरीज से एक से दो हजार रूपए तक वसूले जा रहे हैं। जिससे गरीबों खासकर झुग्गी-झोपड़ी और बस्तियों में रहने वाले लोगों पर मार पड़ रही है। कहा कि जांच के रेट निर्धारित होने चाहिए। मौके पर मनीष धीमान, गौरव मलहोत्रा, संदीप नेगी, हिमांशु राणा, अवतार सिंह, संजय खत्री, अनुज कालरा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button