देहरादून
राष्ट्रीय लोक अदालत की 18वीं पीठ का गठन

डोईवाला। राष्ट्रीय लोक अदालत की 18वीं पीठ का गठन सिविल जज जूनियर डिविजन /न्यायिक दंडाधिकारी डोईवाला न्यायालय में किया गया।
जिसमें न्यायाधीश निशा देवी द्वारा पुलिस अधिनियम के 9 वादो तथा भारतीय दंड संहिता से संबंधित 3 वाद एवं 2 एन आई एक्ट वादों का, कुल 14 वादों का निस्तारण किया गया। जिनके निस्तारण में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देहरादून से नामित अधिवक्ता महेश कुमार ने सहयोग किया।