
डोईवाला। थानों क्षेत्र अब फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में विकसित हो रहा है।
कुछ दिन पहले अमिताभ बच्चन की फिल्म गुडबाय की शूटिंग थानों में हुई थी। और रविवार को टाइगर श्रॉफ़ की फिल्म गणपत की नों में की गई है।
फ़िल्म की शूटिंग एअरपोर्ट के पास थानों-कुडीयाल के जंगलों में धरना स्थल के पास की जा रही है।
टाइटर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गणपत’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन भी नजर आएंगी। ‘गणपत’ साल 2022 की मोस्ट अवेडिट फिल्मों में से एक बताई जा रही हैं।
और इस फिल्म का बजट भी काफी बड़ा है। ये फिल्म विकास बहल के निर्देशन में बन रही है, जिसमें टाइगर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे।
