उत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

यूनिसन वर्ल्ड स्कूल में “Coincide with polarity : the aspect of a better world” पर हुई चर्चा

देहरादून। यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, देहरादून में तृतीय ऑफ़लाइन अंतर्विद्यालयी

एम.यू.एन. (मॉडल यूनाइटेड नेशन) का आयोजन दिनांक 7 अगस्त 2023 से 8

अगस्त 2023 तक किया गया। यह कार्यक्रम पूर्व में दो बार कोविड नियमों के

पालन के क्रम में ऑनलाइन आयोजित किया गया था। इसमें विद्यालय सहित

देहरादून नगर के कुल 10 विद्यालयों के विद्यार्थी सम्मिलित हुए। इस कार्यक्रम में

मेज़बान विद्यालय यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, दून इंटरनेशनल स्कूल, श्री

राम सेंटेनिअल स्कूल, द ओएसिस स्कूल, वेल्हम बॉयज स्कूल सहित कई प्रतिष्ठित

विद्यालय प्रमुख रूप से भाग लिया। इस सम्मेलन में विद्यार्थियों के चिंतन और चर्चा

हेतु 7 विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। आयोजन प्रभारी ने बताया कि

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कारुण्या राव, पत्रकार एवं सह-संस्थापक कोजेंट मीडिया

लेब्स हैं। इस एम.यू.एन. में चर्चा का विषय “Coincide with polarity : the aspect

of a better world” रहा। विद्यालय प्राचार्या डॉ. मोना खन्ना ने स्कूल की

उपलब्धियों को बताया।

ये भी पढ़ें:  सीएम धामी का दिल्ली दौरा, पीएम मोदी के द्वारा ली जाने वाले बैठकों में होंगे शामिल

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!