
डोईवाला। बीते दो दिनों पूर्व देर शाम भानियावाला मुख्य हरिद्वार राजमार्ग पर किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे आई टी पार्क देहरादून निवासी हेमन्त पंवार उपचार के लिए डोईवाला पशु चिकित्सालय पहुंचाया।
आशीष गोयल, अर्नव विश्वकर्मा (काकू) अर्पित टंडन व मनीष शर्मा के साथ मिलकर उसकी देखभाल की गई। आज अपराह्न उक्त कुत्ते को देहरादून चंद्रबनी में संचालित हीलिंग साथी (HEALING SATHI संस्था को सौंपा,साथ ही धर्मपुर स्तिथ एक निजी क्लीनिक में उसका प्राथमिक उपचार कराया।
हीलिंग साथी संस्था से जुड़ी प्रवीण पुरी व उनकी टीम द्वारा उक्त घायल कुत्ते उचित उपचार किया जा रहा है। सभासद व एडवोकेट मनीष धीमान द्वारा पिछले लगातर तीन दिनों से हर सम्भव सहयोग दिया जा रहा है। आशीष जनरल स्टोर डोईवाला संचालक आशीष गोयल, टंडन मेडिकल स्टोर संचालक अर्पित टंडन, वैष्णवी मेडिकल स्टोर संचालन मनीष शर्मा व अर्णव विश्वकर्मा (काकू) ने भी सहयोग किया।