डोईवाला। गन्ना विकास सहकारी समिति डोईवाला में संचालक मंडल की एक बैठक डोईवाला में संपन्न हुई।
जिसमें डोईवाला समिति के बकाया गन्ना मूल्य को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मांग की गई कि गन्ना किसानों का बकाया गन्ना मूल्य अति शीघ्र दिया जाए। सहकारी समिति का कमीशन लगभग पौने दो करोड़ रुपए बकाया भी अति शीघ्र दिया जाए। साथ ही 3 महीने से गन्ना लिपिकों को काम पर ना बुलाए जाने पर भी रोष व्यक्त किया गया।
गन्ना सहकारी समिति के अध्यक्ष मनोज नौटियाल ने कहा कि आगामी पेराई सत्र में गन्ना किसानों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। उनकी मांग है कि आगामी वर्षों के लिए पर्ची फिटिंग करने के लिए कंप्यूटर के टेंडर समय से करवा लिया जाएं।
गन्ना संचालक सुंदरलाल बिल्जवाण ने किसानों के लिए समय पर खाद उपलब्ध करने की मांग उठाई। संचालक कमल अरोड़ा ने कहा कि खाद गोदामों की मरम्मत जल्द की जानी चाहिए। इस अवसर पर गन्ना समिति के उपाध्यक्ष अमरजीत सिंह, पवन लोधी, जसवंत सिंह, बाबूलाल, गन्ना समिति के सचिव आदि उपस्थित रहे।