
डोईवाला। जौलीग्रांट के एक युवक ने एक महिला का पैसों और जेवर से भरा पर्स लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया।
बृहस्पतिवार को बिजली जौलीग्रांट निवासी संजय जोशी सैनिक मोहल्ला की तरफ से दोपहिया वाहन से अपने घर आ रहे थे। कोठारी मोहल्ला जूनियर हाईस्कूल के पास मोड़ पर उन्हे एक महिला का पर्स सड़क पर गिरा दिखाई दिया। पर्स में हजारों की नगदी, सोने का मंगल सुत्र, अंगूठी और सोने की चेन रखी हुई थी। पर्स में आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि दस्तावेज भी थे। संजय ने पर्स अपने पास रखने के बाद दस्तावेजों के आधार पर महिला की खोजबीन की।
सभासदों आदि को सूचना देने के बाद महिला खुद अपना पर्स लेने के लिए पहुंची। संजय ने कहा कि महिला का नाम कृष्णा राज पत्नी मनीष राज निवासी कोठारी मोहल्ला, जौलीग्रांट है। और महिला को उसका पर्स पूरे सामान के साथ लौटा दिया गया है। जिस पर महिला काफी खुश हुई।