डोईवाला। लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत हाईटेंशन की चपेट में आने से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई।
सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। और शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम करने के बाद हाथी के बच्चे के शव को नष्ट दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत बीती रात कंपार्टमेंट संख्या 13 गुलरघाटी बीट के अंतर्गत हाथी के बच्चे ने रोहिणी का एक पेड़ तोड़कर हाईटेंशन लाइन पर गिरा दिया। जिससे करंट लगने से हाथी के बच्चे की मौत हो गई। हाथी के मादा बच्चे की उम्र लगभग 5 से 6 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वन विभाग की टीम ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए शव को नष्ट कर दिया है