उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनमौसम

बारिश से ठंड़ बढी, एयरपोर्ट पर दर्ज हुई 9.5 एमएम बारिश

डोईवाला।  जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मौसम विभाग ने सोमवार सुबह साढे आठ बजे तक कुल 9.5 एमएम बारिश दर्ज की।

रविवार शाम से मौसम खराब होना शुरू हो गया था। पूरे रात आसमान में बादल और बिजली की गड़गड़हाट होती रही। सुबह तड़के क्षेत्र में बारिश हुई जो सुबह आठ बजे तक रूक-रूककर होती रही। जिससे तापमान गिर गया।

और लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ा। आमतौर पर दिसंबर आखिर या जनवरी में बारिश होती थी। लेकिन इस बार भाई दूज के दिन ही बारिश हो गई। बारिश से बातावरण में पटाखों के कारण छाए धुंए के बादल साफ हो गए।

ये भी पढ़ें:  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देहरादून में किया 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ, कहा- Prevention is better than cure (इलाज से बेहतर रोकथाम है)-की भावना को साकार करता है योग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!