डोईवाला। जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर मौसम विभाग ने सोमवार सुबह साढे आठ बजे तक कुल 9.5 एमएम बारिश दर्ज की।
रविवार शाम से मौसम खराब होना शुरू हो गया था। पूरे रात आसमान में बादल और बिजली की गड़गड़हाट होती रही। सुबह तड़के क्षेत्र में बारिश हुई जो सुबह आठ बजे तक रूक-रूककर होती रही। जिससे तापमान गिर गया।
और लोगों को अधिक ठंड का सामना करना पड़ा। आमतौर पर दिसंबर आखिर या जनवरी में बारिश होती थी। लेकिन इस बार भाई दूज के दिन ही बारिश हो गई। बारिश से बातावरण में पटाखों के कारण छाए धुंए के बादल साफ हो गए।